Regional

राशन डीलरों की लंबित मांगों पर सरकार को सितंबर तक का अल्टीमेटम, नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में गुरुवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के लगभग 130 राशन डीलरों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनवर अली ने की। डीलरों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने सितंबर 2025 तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, जिससे पूरे क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली ठप हो सकती है।

बैठक में डीलरों ने पांच सूत्री मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक के नौ महीनों का कमीशन अब तक नहीं मिला है। वहीं, राज्य सरकार की ग्रीन राशन कार्ड योजना में दाल, नमक आदि की आपूर्ति पर 18 महीने से कमीशन लंबित है। आर्थिक संकट से जूझ रहे डीलरों ने कहा कि कमीशन नहीं मिलने से परिवार पालना मुश्किल हो गया है। कई डीलरों के बच्चे स्कूल छोड़ने की कगार पर हैं क्योंकि वे फीस देने में असमर्थ हैं।

बैठक में NIC द्वारा राशन की मनमानी कटौती और ठेकेदारों की ओर से समय पर आपूर्ति न होने की शिकायतें भी उठाई गईं। डीलरों का कहना है कि उन्हें उपभोक्ताओं के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। साथ ही ई-पॉश मशीन और तौल मशीन की बार-बार खराबी के चलते मरम्मत के लिए जमशेदपुर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।

संघ पदाधिकारियों ने चेताया कि अगर डीलरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो जन वितरण प्रणाली की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सितंबर तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे आम जनता को भी राशन वितरण में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस मौके पर अध्यक्ष अनवर अली के साथ भृगु कालिंदी, जगन्नाथ सोरेन, खेला राम मुर्मू समेत कई वरिष्ठ डीलर मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा, यदि समस्याओं को नजरअंदाज किया गया।

Related Posts