Crime

बिरसानगर में दुकानों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 

 

जमशेदपुर। बिरसानगर स्थित एक बाजार में शनिवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय सभी दुकानें बंद थीं। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

 

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बताया गया कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी, लेकिन धीरे-धीरे उसकी लपटों ने पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का आरोप है कि बाजार में लगी पुरानी और जर्जर वायरिंग इस अगलगी की मुख्य वजह है। इस हादसे में हालांकि जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई दुकानों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है।

Related Posts