Regional

खरकाई नदी में कूदी युवती, स्थानीय युवकों ने बचाई जिंदगी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट में शनिवार को 22 वर्षीय प्रिया कुमारी ने खरकाई नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद दो साहसी युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती के नदी में कूदते ही दोनों युवक तुरंत पानी में उतरे और उसे सुरक्षित किनारे ले आए। इसके बाद बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रिया कुमारी कहां से आई थी और उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में जमशेदपुर में आत्महत्या के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।

Related Posts