श्रावण मास की पूर्णिमा पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार*

चाईबासा: श्रावण मास के अंतिम दिन एवं पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित बाबा हरिहरनाथ शिव मंदिर, कोर्ट रोड चाईबासा में रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। शिवभक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विशेष श्रृंगार कर भगवान शिव को पुष्प, वस्त्र व भोग अर्पित किए।
पूजन-अर्चन के पश्चात मंदिर प्रांगण में भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं के बीच खीर, पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। दर्जनों शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। मंदिर की सेवा एवं आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में अंगद साव, सुमित सिंह, संतु सिंह, जगदीश निषाद, अमित सिंह, अमित बनर्जी, सोनल कुमार, आकाश कुमार, चंदन साव, तरुण साहू, मिथुन साव, राहुल रजक, सुमित झा, जीतू गोप, विशाल सिन्हा और सुमित सहित अन्य शिवभक्तों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भक्तों ने श्रावण मास की पूर्णिमा पर बाबा हरिहरनाथ के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
श्रावण मास की पूर्णिमा पर आयोजित यह आयोजन भक्तों की आस्था, भक्ति और सेवा की मिसाल बन गया।