Regional

बिसरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने से सुलझेंगी कई समस्याएं: चांद मोहम्मद

 

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिसरा सेक्शन में किसी भी ट्रेन का ठहराव न होने से रेल कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जूएल उरांव से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान बिसरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस पर गंभीरता दिखाते हुए जूएल उरांव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपने लेटरहेड पर पत्र लिखकर बिसरा में ट्रेनों के ठहराव की सिफारिश की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

चांद मोहम्मद ने कहा कि बिसरा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होने से न केवल रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्थानीय जनता को भी आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी।

इस अवसर पर लक्ष्मण टोप्पो, डेविड मिन्ज, एम.आर. सोरेग, प्रखित साहू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Posts