Crime

सर्किट हाउस के पास दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, CCTV फुटेज वायरल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर : एसएसपी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सर्किट हाउस क्षेत्र में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मानगो शंकोसाई निवासी दिलीप ठाकुर की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रविवार को ID सैलून के सामने से चोर उड़ा ले गए।

 

घटना के संबंध में पीड़ित के भाई दीपक ठाकुर ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी दी। विकास सिंह ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज करवाया और चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा— “देखिए एसएसपी साहब, आपके घर के महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ID सैलून, सर्किट हाउस के सामने से दिनदहाड़े मानगो शंकोसाई निवासी छोटे भाई दीपक ठाकुर की नई स्प्लेंडर गाड़ी चोर उड़ा ले गए।”

 

विकास सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान थानेदार खुलेआम अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका सीधा असर शहर की कानून-व्यवस्था पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है कि एसएसपी आवास के पास भी अपराधी बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Posts