जेल में बंद युवक ने की आत्महत्या, स्कूली छात्रा से छेड़खानी के मामले में था गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद युवक फिरोज ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, फिरोज को कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना पुलिस ने स्कूली छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रविवार को जेल के अंदर उसने अपने सेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फिरोज ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
पुलिस और जेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अन्य कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की मानसिक स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।