लायंस क्लब ऑफ चाईबासा ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चाईबासा: लायंस क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा साईं स्पंज, नुआगांव में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. सौम्या सेनगुप्ता एवं उनकी चिकित्सा टीम के सहयोग से कुल 130 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में रक्तचाप, शुगर, बीएमआई सहित अन्य स्वास्थ्य जांचें की गईं तथा प्रतिभागियों को उचित चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। आयोजन का सफल संचालन लायंस क्लब के कार्यक्रम संयोजक नीरज शंडवार के नेतृत्व में किया गया।
शिविर के दौरान लायंस क्लब के 10 सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। क्लब के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।