Crime

रांची में तेज रफ्तार का कहर: कार-बाइक टक्कर में तीन की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई की

 

रांची। राजधानी रांची के हरमू रोड पर रविवार शाम करीब छह बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। बीजेपी कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला, एक युवती और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक को बुरी तरह रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

हादसे के कारण हरमू रोड पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस लोगों को शांत कराने और जाम हटाने की कोशिश में जुटी रही। फिलहाल घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Related Posts