सड़क परियोजना से लेवी वसूली मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
लोहरदगा : निर्माणाधीन सड़क परियोजना से नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर 5 लाख रुपये की लेवी मांगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली गांव निवासी महेन्द्र यादव पिता निरंजन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ मैकलुस्कीगंज एवं टंडवा थानों में 17 सीएलए एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि ककरगढ़ एडादोन स्थित एक निर्माणाधीन सड़क परियोजना से पीएलएफआई के नाम पर 5 लाख रुपये की लेवी मांगी जा रही थी। लेवी न देने पर काम में लगे वाहनों को आग लगाने और जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने 26 जुलाई को मामले के दो आरोपियो मैकलुस्कीगंज थाना अन्तर्गत दुल्ली गांव निवासी रूपेश मुण्डा और चान्हो थाना क्षेत्र के चामा रमदगा भरत कुमार साहु को मदरसा चौक स्थित हनहट रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आगे की जांच में महेन्द्र यादव का नाम सामने आने पर उसे भी धर दबोचा गया।