बांधपाड़ा के अन्नपूर्णा हाउस में सावन के अंतिम सोमवार को शिव पूजन, भव्य भंडारे में उमड़ा जनसैलाब*

चाईबासा: सावन माह के अंतिम सोमवार को बांधपाड़ा स्थित अन्नपूर्णा हाउस में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बांग्ला पंचांग के अनुसार विशेष भाव पूजा का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया, जहाँ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया।
पूजा-अर्चना के इस विशेष अवसर पर पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई भी उपस्थित हुए। उन्होंने श्रद्धा भाव से शिवलिंग का जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। उन्होंने कहा यहाँ का माहौल अत्यंत ही शांतिपूर्ण और भक्तिमय है। सभी लोग पूरी श्रद्धा से पूजा कर रहे हैं। मैं बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि सभी भक्तों पर उनकी कृपा बनी रहे।
पूरे आयोजन की व्यवस्था अन्नपूर्णा हाउस के रोहित कुमार पाल के नेतृत्व में की गई थी। उन्होंने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को भव्य पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। हमारा उद्देश्य केवल पूजा नहीं, बल्कि समाज में सुख-शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना भी है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पाल परिवार के सदस्य आशुतोष पाल, सिद्धार्थ पाल, काकौन पाल, दोलन पाल, दीपांविता पाल, सौंपा पाल, वापी हजरा, शिवली पाल सहित अन्य परिजनों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूजा में उस समय विशेष उत्साह का माहौल बन गया जब परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य, 90 वर्षीय नाना दिलीप नंदी और नानी संकरी नंदी भी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उपस्थित हुए। उनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं के बीच एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण उत्पन्न किया।
भक्तों ने भंडारे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजकों की ओर से साफ-सफाई, प्रसाद वितरण और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।
पूरे आयोजन में शिव भक्ति, सामूहिक सहभागिता और सामाजिक सौहार्द की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।