चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा टला, ट्रैक पर पत्थर रखकर रोकी गई इतवारी एक्सप्रेस

न्यूज़ लहर संवाददाता
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में रविवार की रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सोनुआ और टुनिया स्टेशन के बीच इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थरों से टकराने से अनियंत्रित होते-होते बची। चालक की सतर्कता और रेलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से हादसा टल गया और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रही।
घटना बीती रात की है, जब ट्रेन चालक ने सोनुआ और टुनिया स्टेशन के बीच ट्रैक पर पत्थर देखे और तुरंत गति नियंत्रित कर दी। इसके बाद सोनुआ स्टेशन को सूचना दी गई और तुरंत इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।
आरपीएफ और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो तीनों ट्रैक पर पत्थर रखे हुए मिले। इतवारी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान ट्रैक पर खरोंच के निशान भी पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि ट्रेन पत्थरों से टकराई थी लेकिन चालक की सावधानी से बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रैक से पत्थर हटाने और सुरक्षा जांच के बाद परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। कामाख्या एक्सप्रेस को दो घंटे तक सोनुआ स्टेशन पर रोके रखा गया और अन्य ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर खड़ा किया गया।
रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरे में डाल सकती है।