सांसद जोबा मांझी ने अपोलो अस्पताल पहुंचकर मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

चक्रधरपुर: सांसद जोबा माझी सोमवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचीं, जहां झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का इलाज चल रहा है। उन्होंने अस्पताल में मंत्री के बड़े पुत्र सोमेस सोरेन से मुलाकात कर मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस दौरान सोमेस सोरेन ने सांसद को बताया कि मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार अब तक ऑपरेशन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
सांसद जोबा माझी ने मंत्री पुत्र को ढांढस बंधाते हुए कहा कि झारखंड के हजारों लोग रामदास सोरेन जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि ईश्वर हमारी प्रार्थनाएं जरूर स्वीकार करेंगे और रामदास सोरेन जी जल्द स्वस्थ होकर पुनः पहले की तरह जनसेवा में जुटेंगे।
सांसद की यह संवेदनशील पहल मंत्री परिवार के प्रति उनकी मानवीय भावना को दर्शाता है। झारखंड की जनता भी मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है।