वीर शहीद खुदीराम बोस के 117वें बलिदान दिवस पर मानगो में श्रद्धा सुमन अर्पित

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था बंग बंधु के तत्वावधान में वीर शहीद खुदीराम बोस के 117वें बलिदान दिवस के अवसर पर मानगो कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते वहां स्थापित वीर शहीद खुदीराम बोस की मूर्ति को अस्थायी रूप से बंग बंधु के कार्यालय में रखा गया है यह निर्माण में कार्यरत लोगों के आग्रह पर।
संस्था ने विगत दिनों विभिन्न समुदायों और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित कर मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया। इस अवसर पर बंग बंधु संस्था ने सरकार और समाज से अपील की कि मानगो में बन रहे फ्लाईओवर का नाम वीर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए। साथ ही झारखंड गठन से पहले मानगो गोलचक्कर पर स्थापित मूर्ति को पुनः वहीं स्थापित कर गोलचक्कर का नामकरण शहीद खुदीराम बोस चौक किया जाए।
बंग बंधु, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बंगला भाषा भाषी समाज एवं समुदाय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 अगस्त 2025, रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक “द मिलनी, बिष्टुपुर हॉल” में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बलिदान दिवस कार्यक्रम में जेएमएम के महावीर मुर्मू, नंदू सरकार, बंग बंधु के संरक्षक इंद्रजीत घोष, भाजपा के विकास सिंह, बंगीय उत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष शुभंकर चटर्जी, कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे, महासचिव उत्तम गुहा, उपाध्यक्ष बिनोद दे, सहायक सचिव प्रणब सरकार व अशोक दत्ता, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह रॉय, पथिक सेन, अनंत कुंडू, नेपाल सेन, गणेश दे, गोराई समाज से करण गोराई और स्वर्ण बनिक समाज से दीपक दत्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।