आजादी के जश्न में गूंजा किरीबुरू-मेघाहातुबुरु, सीआरपीएफ की तिरंगा बाइक रैली ने भरी देशभक्ति की हुंकार

गुवा
79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को डी/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ, किरीबुरू ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक भव्य देशभक्ति बाइक रैली का आयोजन किया, जिसने पूरे क्षेत्र में आजादी का जोश और तिरंगे का गौरव फैला दिया। रैली का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट एमके चौरसिया, निरीक्षक अंजु कुमार सिंह, सर्वेश प्रकाश सिंह, निरंजन कुमार सिंह तथा किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने किया। इसमें डी/26 बटालियन के सभी जवानों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण, स्कूल के बच्चे, शिक्षक, और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रैली सीआरपीएफ कैंप से शुरू होकर महावीर चौक, बैंक मोड़, आंबेडकर चौक, नेताजी चौक, मेन मार्केट, प्रॉस्पेक्टिंग, मीना बाजार, शॉपिंग सेंटर और काली मंदिर होते हुए पूरे किरीबुरू और मेघाहातुबुरु में तिरंगे का संदेश ले गई। रैली के दौरान शहर और गांव के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा लगाया गया। गांव के मुखिया और स्कूल प्रिंसिपल भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। देशभक्ति के नारों से गूंजते माहौल ने हर नागरिक के दिल में आजादी का उत्साह भर दिया। रैली की समाप्ति पर जवानों, ग्रामीणों और बच्चों को मिठाई बांटी गई।