Crime

डाकुर पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
बड़ाजामदा।पश्चिम सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 9 अगस्त की रात टंकीसाई निवासी डाकुआ विवेका सुंडी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी सार्जोम बोदरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना के बाद फरार चल रहे सार्जोम को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, हमले में गंभीर रूप से घायल विवेका सुंडी को तत्काल पुलिस की मदद से टीएमएएच, नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि आरोपी के भाई पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज था और पुलिस ने उसे जेल भेजा था। सार्जोम को शक था कि इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने में विवेका सुंडी की भूमिका रही, जिसके चलते उसने बदला लेने के इरादे से हमला किया। गिरफ्तार आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Posts