Regional

कमारहातु गांव में दअ: गमा पूजा को लेकर विशेष ग्रामसभा, पुजारी की हुई नियुक्ति

 

चाईबासा: सदर प्रखंड के अंतर्गत कमारहातु गांव में मंगलवार को ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में एक विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। इस बैठक में गांव में अच्छी बारिश और फसल की समृद्धि के लिए पारंपरिक दअ: गमा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

ग्रामसभा में यह बताया गया कि दअ: गमा पूजा को सम्पन्न कराने वाले नियमित पुजारी मनाए देवगम इस बार अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्होंने पूजा करने में असमर्थता जताई है। ऐसे में सर्वसम्मति से काटे देवगम को पूजा का पुजारी नियुक्त किया गया।

ग्राम मुंडा बिरसा देवगम ने जानकारी दी कि काटे देवगम न सिर्फ दअ: गमा पूजा, बल्कि सिंहबोंगा से पूरे गांव की खुशहाली के लिए भी विशेष प्रार्थना करेंगे। यह पूजा ग्रामीण परंपरा का एक अहम हिस्सा है, जो प्रकृति और फसलों के संतुलन के लिए की जाती है।

बैठक में सोमय देवगम, दीनबंधु देवगम, सोनाराम देवगम, लादु देवगम, रमेश देवगम, मधुसूदन देवगम, जगदीश चंद्र देवगम, सिंगराय देवगम, नारायण देवगम, लखन देवगम, सोना सिंह देवगम, घनश्याम देवगम, मोटाय देवगम, प्रमिला देवगम, पार्वती देवगम, सोनामुनी देवगम, श्याम सुंदर देवगम, तुलसी देवगम, कृष्णा तियू, डाकुवा साऊ देवगम, रामचंद्र बिंदाणि, बोरतो तांती सहित अनेक ग्रामीण इस बैठक में मौजूद थे।

Related Posts