Regional

महिला कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा’ रैली, छात्राओं ने देशभक्ति के नारों से गुंजाया परिसर

 

चाईबासा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महिला कॉलेज चाईबासा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली की शुरुआत कॉलेज के प्रशासनिक भवन से हुई, जो पोस्ट ऑफिस चौक तक जाकर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा के जोशपूर्ण एवं प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने तिरंगे के सम्मान, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

‘हर घर तिरंगा’ मुहिम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही एक जनजागरूकता पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।

रैली के माध्यम से छात्राओं ने देशभक्ति के नारों के साथ आम नागरिकों को यह संदेश दिया कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। साथ ही लोगों को स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद रखने की अपील की गई।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. प्रीति बाला सिन्हा के साथ-साथ डॉ. निवारण महथा, डॉ. सुचिता बारा, डॉ. अमृता जयसवाल, डॉ. बबिता कुमारी, शीला समद, डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो, सितेंद्र रंजन सिंह, धनंजय कुमार, शताब्दी दत्ता तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों में प्रेम मधुसूदन गोप, प्रतिमा गोप, अंवती कुमारी, महावीर सहित भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

कॉलेज परिसर देशभक्ति से सराबोर रहा और सभी ने तिरंगे के सम्मान में एकजुट होकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

Related Posts