एम.जी.एम. अस्पताल के डिमना स्थानांतरण से बढ़ी आमजन की परेशानी, जिला प्रशासन से आपात सेवाएं बहाल करने की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। एम.जी.एम. अस्पताल को साकची से डिमना स्थानांतरित किए जाने के बाद आमजन, विशेषकर गरीब और मध्यम वर्ग, गंभीर असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। मरीजों और उनके परिजनों को लंबी दूरी तय करने में अधिक समय और खर्च लग रहा है, जिससे कई बार गंभीर मरीजों की स्थिति और बिगड़ रही है। इससे नाराज आम शहरी ने अस्पताल के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि डिमना तक सार्वजनिक परिवहन की कमी, आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय सुविधा तक पहुँच में कठिनाई, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों के लिए यात्रा की परेशानी, तथा साकची व आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है।
इस मुद्दे पर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम, को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि साकची एवं आसपास के क्षेत्रों में पुनः आवश्यक प्राथमिक और आपात चिकित्सा केंद्र की स्थापना की जाए। साथ ही डिमना स्थित अस्पताल तक सस्ती व सुलभ सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा एम्बुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसी आपात सेवाओं को मजबूत किया जाए।
ज्ञापन में जोर दिया गया है कि इन कदमों से आमजन को समय पर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी और गंभीर स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।