पूर्वी सिंहभूम में 12वीं पास युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में सुनहरा अवसर, 19 से 21 अगस्त तक ‘एचसीएल टेक बी’ चयन शिविर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए आईटी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है।यह जानकारी जिला प्रशासन ने मंगलवार को दी है। जिला प्रशासन के अनुसार झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए एमओयू के तहत ‘टेक बी’ कार्यक्रम से जुड़कर विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सकते हैं। यह पहल झारखंड राज्य के युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जून माह में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक की सहयोगी इकाई एचसीएल टीसीएस के बीच ‘टेक बी’ नामक प्लेसमेंट लिंक्ड प्रोग्राम के लिए समझौता किया गया था। यह 12 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की हो। जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत और सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
चयनित विद्यार्थियों को लखनऊ, नोएडा, मदुरई या विजयवाड़ा में से किसी एक स्थान पर 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग करनी होगी। इसके बाद अगले 6 महीने का प्रशिक्षण नोएडा, लखनऊ, मदुरई, विजयवाड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु या नागपुर में से किसी एक स्थान पर होगा। आवासीय प्रशिक्षण के उपरांत एचसीएल टीसीएस द्वारा विद्यार्थियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कंपनी द्वारा नौकरी का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
जिले में ‘टेक बी’ चयन शिविर का आयोजन 19 से 21 अगस्त तक तीन अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा। 19 अगस्त को घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला में (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा और डुमरिया प्रखंडों के विद्यार्थियों के लिए), 20 अगस्त को बी.पी.एम. +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर में (जमशेदपुर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए) और 21 अगस्त को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स), साक्ची, जमशेदपुर में (पोटका, पटमदा और बोड़ाम प्रखंडों के विद्यार्थियों के लिए) शिविर आयोजित होगा। विद्यार्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे के बीच स्थल पर पहुंचना होगा।
योग्य उम्मीदवारों में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी शामिल हैं। गणित/बिजनेस मैथ्स में न्यूनतम 60 अंक वाले विद्यार्थी आईटी रोल के लिए पात्र होंगे, जबकि नॉन-मैथ्स विद्यार्थी एसोसिएट (डीपीओ) रोल के लिए योग्य होंगे। आईटीआई डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम के लिए पात्र नहीं होंगे।
चयन शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को फोन और वैध ईमेल आईडी, आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं के अंक प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी या फोटोकॉपी साथ लानी होगी। मूल दस्तावेज लाने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी https://registrations.hcltechbee.com/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अभिषेक गर्ग (7992345302), अभिषेक कुमार (9905252292), मनाबिंदु साहा (9733870779) और राजा कुणाल (9123117130) से संपर्क किया जा सकता है। एचसीएल टेक बी चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, यह पूरी तरह निःशुल्क है।