समाहरणालय परिसर की दीवारों का हो रहा सुंदरीकरण, दीवारों पर दिखेंगी जिले की सांस्कृतिक विरासत

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की पहल पर समाहरणालय परिसर की दीवारों का व्यापक सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार के निर्देशन में यह कार्य जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत समाहरणालय परिसर की भीतरी दीवारों पर जिले की सांस्कृतिक धरोहरों को कलाकृतियों के माध्यम से उकेरा गया है। चित्रों के माध्यम से जिले के 18 प्रखंडों का रूट मैप, पारंपरिक नृत्यकला, वाद्ययंत्र, आदिवासी जीवनशैली और स्थानीय कलाकृतियों को दर्शाया गया है।
मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह पहल समाहरणालय आने वाले आम नागरिकों को जिले की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसी क्रम में आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमजनों के लिए समाहरणालय परिसर खुला रहेगा, ताकि वे इन कलाकृतियों को नजदीक से देख सकें और जिले की गौरवशाली विरासत को समझ सकें।
यह पहल जिले की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने और जनमानस को इससे जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।