Regional

सुंदरनगर में तिरंगे की शान में निकली भव्य बाइक रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा सुंदरनगर

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। देश की एकता, साहस और बलिदान के प्रतीक तिरंगे को सलामी देने के लिए मंगलवार को सुंदरनगर स्थित द्रुत कार्य बल (आरएएफ) 106 बटालियन की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकाली गई। कमांडेंट राजीव कुमार के नेतृत्व में निकली इस ऐतिहासिक यात्रा में बड़ी संख्या में जवानों और अधिकारियों ने भाग लेकर पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का संदेश फैलाया।

बैंड की धुन, जोशीले नारों और देशभक्ति गीतों के बीच रैली जैसे ही सड़कों से गुज़री, सुंदरनगर की गलियां और चौराहे ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठे। लोग घरों से निकलकर तिरंगे का स्वागत कर रहे थे, तो कहीं पुष्प वर्षा के साथ यात्रियों का अभिनंदन किया जा रहा था। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सच्चिदानंद मिश्र और कौशल सदन गिरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कमांडेंट राजीव कुमार ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी एकता, साहस और बलिदान का अमर प्रतीक है। इस यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करना है। यात्रा के मार्ग में स्थानीय लोगों ने स्वागत द्वार सजाए, देशभक्ति गीतों से माहौल को जोड़ा और अपने घरों, दुकानों व संस्थानों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। यह आयोजन केवल एक रैली नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग और एकजुटता का जीवंत संदेश बन गया।

Related Posts