धनसार में पैसों के विवाद में गोलीकांड, कबाड़ी व्यवसायी गंभीर, रांची रेफर

न्यूज़ लहर संवाददाता
धनबाद। धनसार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रानी रोड स्थित भुदा महावीर नगर में कबाड़ी व्यवसायी पर फायरिंग की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर रांची रेफर कर दिया गया।
मामले की जानकारी के अनुसार, घायल नीरज साव (21) कबाड़ का कारोबार करता है और कुछ दिन पहले बरमसिया पुल के पास स्थित जुदागिर राम के कबाड़खाने में माल बेचा था। भुगतान को लेकर नीरज और जुदागिर के बेटे दीपक राम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम कहासुनी और मारपीट के बाद रात करीब 9 बजे महावीर नगर में झड़प हुई, जिसमें दीपक ने नीरज पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ और कमर के बीच लगी और शरीर में ही फंसी रह गई।
गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
इधर, बीजेपी नेत्री सोनी सिंह ने इस घटना के लिए धनसार पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि रानी रोड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, लेकिन पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।