स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, चाईबासा पुलिस केंद्र में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र, चाईबासा में मुख्य समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस अभ्यास में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन शामिल हुए।
निर्धारित समयानुसार सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक और उसके बाद उपायुक्त मंच पर पहुंचे। परेड में शामिल प्लाटून ने दोनों अधिकारियों को सलामी दी। इसके बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया और फिर उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त 2025 को मुख्य समारोह पुलिस लाइन केंद्र, चाईबासा में आयोजित किया जाएगा। सुबह 9:05 बजे झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार (निबंधन रहित) तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ध्वजारोहण करेंगे।
इसके अलावा जिले में अन्य सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह 10:10 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में कोल्हान के पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा, और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में भी झंडोतोलन होगा। वहीं, सुबह 10:50 बजे जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार ध्वजारोहण करेंगे।
14 अगस्त को तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सुबह 7:30 बजे से जिला समाहरणालय परिसर से घंटाघर चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमांडर परिचारी प्रवर मंशु गोप के नेतृत्व में कुल 10 प्लाटून ने भाग लिया। इनमें केंद्रीय रिजर्व बल का एक दल, जिला सशस्त्र पुलिस के दो दल, सहायक पुलिस बल के दो दल (महिला एवं पुरुष), गृह रक्षक के दो दल, एनसीसी (टाटा कॉलेज एवं मांगीलाल रुंगटा उच्च विद्यालय), स्काउट एंड गाइड (चाईबासा) तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी शामिल रही।
इस अवसर पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जिला नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।