पूर्वी सिंहभूम में मिर्गी रोगियों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर, 245 मरीजों में रोग की पुष्टि

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में एम्स, नई दिल्ली और जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय विशेष जांच शिविर में 438 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 245 लोगों में मिर्गी की पुष्टि हुई। इस पहल से मरीजों को न केवल मुफ्त उपचार मिला, बल्कि समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।
जिले में मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो दिवसीय विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। जो मंगलवार की देर शाम समाप्त हुआ।इस दौरान एम्स, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से हुए इस शिविर में पहले दिन 163 और दूसरे दिन 275 मरीजों की जांच की गई। कुल 438 मरीजों में से 245 में मिर्गी रोग की पुष्टि हुई।
शिविर में जांच और परामर्श की जिम्मेदारी एम्स की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भूषण सिंह, डॉ. हेमंत तिवारी, डॉ. मयंक शर्मा, जिले के डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पंडा और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निभाई। शिविर का समन्वय सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के नेतृत्व में किया गया। मरीजों को आवश्यक दवाएं और चिकित्सीय परामर्श पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मिर्गी को लेकर समाज में अब भी जागरूकता की कमी है, जिसके कारण मरीज समय पर उपचार नहीं ले पाते। यह शिविर समय पर इलाज और सही जानकारी देने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।
इस आयोजन की सफलता में डॉ. आर.एन. सोरेन (उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला), हकीम प्रधान (जिला कार्यक्रम समन्वयक), दिलीप कुमार (DDM), डॉ. विकाश मार्डी, डॉ. दीपक गिरी, डॉ. महेश हेंब्रम, मयंक कुमार सिंह (BPM), सहिया साथी, BTT, MPW, CHO और BDM का विशेष योगदान रहा।