Regional

भारत ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी: “जुबान संभालो, वरना नतीजे भुगतने होंगे”

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की हालिया भारत-विरोधी और युद्धोन्मादी टिप्पणियों पर भारत ने तीखा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि पाकिस्तान अपनी बयानबाजी पर लगाम लगाए, क्योंकि अगर कोई गलत कदम उठाया गया तो उसके गंभीर और खतरनाक नतीजे होंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा, “हमने वो रिपोर्टें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी नेतृत्व लगातार लापरवाह, युद्धोन्मादी और नफरत भरी बातें कर रहा है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारत-विरोधी बयानबाजी करना उनकी पुरानी आदत है। पाकिस्तान को अपनी जुबान पर संयम रखने की सलाह दी जाती है।”

उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर स्थायी मध्यस्थता न्यायालय (Permanent Court of Arbitration) के हालिया फैसले को भी खारिज करते हुए कहा कि भारत इस तथाकथित न्यायालय की वैधता और अधिकार-क्षेत्र को कभी स्वीकार नहीं करता। प्रवक्ता ने दोहराया कि 27 जून 2025 को घोषित भारत सरकार के संप्रभु फैसले के तहत सिंधु जल संधि फिलहाल निलंबित है, जो पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद और पहलगाम हमले के जवाब में लिया गया था।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया था। समझौते के तहत पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों का पानी मिलता था, लेकिन अब भारत इस पानी को रोकने के लिए नए बांध का निर्माण कर रहा है। इसी मुद्दे पर पाकिस्तान का नेतृत्व भड़काऊ बयान दे रहा है।

अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “हम परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में कहा था, “भारत हमारे हिस्से का एक भी बूंद पानी नहीं छीन सकता, वरना सबक सिखाया जाएगा।”

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा तो हालात युद्ध तक पहुंच जाएंगे और पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग इसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

भारत की इस सख्त प्रतिक्रिया से साफ है कि वह पाकिस्तान की आक्रामक बयानबाजी को हल्के में नहीं ले रहा और किसी भी गलत हरकत पर सीधे कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है।

Related Posts