डीएवी चिड़िया में स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी, रंगारंग कार्यक्रमों की मचेगी धूम

गुवा
सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है । बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का रिहर्सल के साथ-साथ परेड की तैयारी की जा रही है।
बच्चों की रिहर्सल परेड का मुआयना स्कूली शिक्षकों के द्वारा प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में की गई । इस वर्ष स्कूली बच्चे सेल मोनोग्राम के रूप परेड की तैयारी कर रहे है। सेल लोगों की आकृति में बच्चें सेल के पदाधिकारियों से सलामी गारद लेंगे ।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नारायण सिंह शिक्षकों सेल पदाधिकारी एवं बच्चों की अगुआई में सेल चिड़िया महाप्रबंधक रवि रंजन द्वारा झण्डोतोलन की जाएगी।