जमशेदपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। अवैध संबंध के शक में पति ने पहले पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और मोबाइल व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए हत्या की स्वीकारोक्ति मिली है, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक मृतका शिल्पी मुखर्जी (34) परसुडीह के नामो टोला में किराए के मकान में रहती थी और पोटका सीएससी में नर्स के पद पर कार्यरत थी। उसका पति साहेब मुखर्जी (38) यूसीआईएल में प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों की शादी करीब चार साल पहले परिवार की मर्जी से हुई थी। बताया जा रहा है कि साहेब पहले से शादीशुदा था और तलाक के बाद शिल्पी से अरेंज मैरिज की थी।
घटना बुधवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार साहेब ने पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो गुस्से में बदल गई। आवेश में आकर साहेब ने पहले किचन से चाकू लाकर पत्नी का गला रेत दिया और फिर लोहे के मूसल से सिर पर वार कर दिया। इससे शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की हत्या के बाद साहेब घर से निकल गया और सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नादूप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, जहां उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार वारदात से पहले उसने अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप स्टेटस पर हत्या की बात लिखी और सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाया गया था।
सुंदरनगर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से साहेब का क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जबकि परसुडीह पुलिस ने घर से शिल्पी का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतका के भाई अमित कुमार ने बताया कि सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है और परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के अनुसार सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। इस दोहरी मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।