रांची मुरी रोड पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : मुरी मुख्य मार्ग पर चमघटी के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। धान से लदे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतकों की पहचान शेख असुद्दीन, उनकी पत्नी इशरत खातून, बेटा शेख अमन और मां आयशा खातून के रूप में हुई है। ये सभी रांची के कांटाटोली स्थित आज़ाद कॉलोनी के चिश्तिया बस्ती के निवासी थे। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
बताया गया कि शेख असुद्दीन अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के झालदा में एक परिचित से मिलने गए थे। बुधवार की रात वे ऑटो से वापस लौट रहे थे, जिसे शेख असुद्दीन खुद चला रहे थे। रात करीब 10 बजे, जब वे चमघटी के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश में था, लेकिन घाटी क्षेत्र होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अनगड़ा थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, ट्रक का चालक और खलासी दोनों फरार हो चुके थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रक कहां से धान लादकर आ रहा था। पुलिस के अनुसार, शेख असुद्दीन का रांची और झालदा दोनों जगह मकान है, और वे अक्सर ऑटो से यात्रा करते थे। हादसे की खबर मिलते ही राजा डेरा के पूर्व मुखिया मोतीराम मुंडा और उमेश महतो भी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की सहायता की।