Regional

उपायुक्त ने पटमदा के धाधकीडीह गांव में पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं से किया संवाद, स्वालंबन के उनके प्रयासों की सराहना की, व्यवसायिक गतिविधि बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग का दिया भरोसा

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को पटमदा के धाधकीडीह गांव पहुंचकर पोल्ट्री मुर्गीपालन व्यवसाय से जुड़ीं महिलाओं के साथ संवाद कर उनके व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली। पटमदा ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति लि. की अध्यक्ष सत्यवती महतो व सदस्य सुशीला किस्कू ने जानकारी दी कि टैगोर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट पटमदा के सहयोग से 2011 में कॉपरेटिव का गठन करके काम शुरू किया था और वर्तमान में प्रति महिला प्रतिमाह 4 से 6 हजार रुपए तक मुनाफा कमाती हैं ।

उपायुक्त ने महिलाओं से संवाद के दौरान उनके व्यवसाय की चुनौतियों, संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही आश्वस्त किया कि उनके आर्थिकोपार्जन में वृद्दि हो इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा । पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ीं महिलाओं को केसीसी का लाभ दिलाने की बात कही । उन्होने एलडीएम को निर्देशित किया कि 28 अगस्त को गांव में बैंक शिविर लगाएं ताकि सभी इच्छुक महिलाएं बैंकिग सेवाओं से जुड़ सकें, ऋण आदि के लिए आवेदन जमा कर सकें । उन्होंने महिलाओं की मांग पर कहा कि आप जगह चिन्हित करें सोलर प्लांट एवं गोदाम (दाना घर) बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। इसके अलावा जेएसएलपीएस के माध्यम से बिना ब्याज के लोन पर पिकअप वैन दिलाने का भी भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जर्जर सड़क की मरम्मत, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य कई विषयों पर मदद करने का भरोसा दिलाया ।

उपायुक्त ने महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि पोल्ट्री व्यवसाय को वृहद रूप से संचालित करने में आवश्यक प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग, मार्केट लिंकेज, सप्लाई चेन विकसित करने के लिए जरूरी पहल किए जाएंगे। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की अन्य बुनियादी समस्याओं को सूचीबद्द कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में समर्पित करें। उन्होने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अपील किया कि पारंपरिक खेती के अलावे भी आर्थिकोपार्जन के लिए सरकार की कई योजनाओं का लाभ लेते हुए पशुपालन, बागवानी, मत्स्यपालन आदि की योजनाओं का लाभ लें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करें ।

मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, टैगोर सोसाइटी के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Related Posts