Regional

उरामटोली के ग्रामीणों को 15 दिन बाद मिला बिजली का उजाला, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के प्रयास से समस्या का समाधान

 

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गोईलकेरा प्रखंड के बरा पंचायत अंतर्गत टोला उरामटोली (सात नंबर) में पिछले करीब 15 दिनों से 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लगातार शिकायतों और प्रयासों के बावजूद न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई पहल की और न ही मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने इस समस्या पर संज्ञान लिया।

बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों के सामने रात में अंधेरा का सामना करना पड़ता था, साथ ही पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरी कार्यों पर भी असर पड़ रहा था।

स्थिति से परेशान होकर स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा सोनू प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक से संपर्क किया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। मामले की गंभीरता को समझते हुए केदारनाथ नायक ने तुरंत झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई को इस समस्या से अवगत कराया।

पूर्व मंत्री गागराई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जिला विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। विभाग की तत्परता से कार्यवाही हुई और आज उरामटोली (7 नंबर) में एक बार फिर से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई।

बिजली बहाल होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई और भाजपा नेता केदारनाथ नायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Posts