15 मिनट पहले तक कर सकेंगे वंदे भारत में टिकट बुकिंग, जानिए नई सुविधा, प्रक्रिया और नियम

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:आखिरी समय में यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट ट्रेन के प्रस्थान से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी बुक किया जा सकेगा। फिलहाल यह सुविधा दक्षिणी रेलवे जोन की आठ वंदे भारत ट्रेनों पर लागू की गई है, जिसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के प्रमुख मार्ग शामिल हैं। इस बदलाव से अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग बेहद आसान हो जाएगी और रेलवे को भी सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
कौन-सी ट्रेनें शामिल हैं
20631 मैंगलोर सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – मैंगलोर सेंट्रल
20627 चेन्नई एग्मोर – नागरकोइल
20628 नागरकोइल – चेन्नई एग्मोर
20642 कोयंबटूर – बेंगलुरु कैंट
20646 मैंगलोर सेंट्रल – मडगांव
20671 मदुरै – बेंगलुरु कैंट
20677 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – विजयवाड़ा
कैसे करें बुकिंग
भारतीय रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) को अपग्रेड किया है। अब यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC रेल कनेक्ट ऐप के जरिए ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले तक मध्यवर्ती स्टेशनों से खाली सीटों की बुकिंग कर सकते हैं। प्रक्रिया इस प्रकार है:
1. IRCTC वेबसाइट www.irctc.co.in या IRCTC रेल कनेक्ट ऐप खोलें।
2. मौजूदा अकाउंट से लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
3. यात्रा विवरण (स्टेशन, तिथि, ट्रेन) दर्ज कर सीट उपलब्धता जांचें।
4. बोर्डिंग स्टेशन और क्लास चुनें।
5. पेमेंट करें।
6. ई-टिकट आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
कैंसिलेशन नियम
कैंसिलेशन के नियम सामान्य बुकिंग जैसे ही हैं। धनवापसी के लिए प्रस्थान से कम से कम चार घंटे पहले टिकट रद्द करना आवश्यक है।
सामान और पहचान नियम
केवल ऊपरी रैक तक सीमित सामान ले जाने की अनुमति है, बड़े सूटकेस नहीं ले जा सकते।
यात्रा के दौरान वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है।
यह नई व्यवस्था यात्रियों को अधिक लचीलापन देती है और रेलवे की सेवाओं को और ज्यादा व्यावहारिक व यात्री-अनुकूल बनाती है। इससे आकस्मिक यात्राएं भी सुगम हो जाएंगी और खाली सीटों का बेहतर उपयोग होगा।