Regional

जमशेदपुर में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

 

 

जमशेदपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, ग्रामीण एवं शहरी पुलिस अधीक्षक, एनईपी निदेशक, जिला प्रशासन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

 

समारोह में वीर नारी दुर्गावती देवी, पति शहीद हवलदार जितेंद्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पुलिसिंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. प्रतिमा कुमारी, हेमवती पिंगुआ, राम विनय प्रसाद, अमितेश तिवारी, अनिता महतो, अरुण कुमार, दयाशंकर मिश्रा, स्नेहा कुमारी, शुभम पात्रा, भूमिका मिश्रा, शांभवी जायसवाल, रिंकू सिंह, बबलु सोरेन, लखन कर्मकार और अरूप सरदार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। परेड प्रतियोगिता में एनसीसी गर्ल्स ने प्रथम, एनसीसी बॉयज ने द्वितीय और स्काउट एंड गाइड (गर्ल्स) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

इस अवसर पर साइकिल और वन पट्टा का वितरण किया गया। वन अधिकारी अधिनियम 2006 के तहत जनवरी 2020 से अगस्त 2025 तक 602.85 एकड़ भूमि का वन पट्टा लाभुकों को मिला। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 2023-24 में 801 लाभुकों को ₹22.45 लाख और 2024-25 में 1102 लाभुकों को ₹31.71 लाख की सहायता दी गई। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 266 लाभुकों को ₹5.78 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया।

 

पेयजल योजना के तहत जिले के 3,55,755 घरों में से 1,24,453 घरों तक पाइपलाइन से नल-जल पहुंच चुका है, शेष घरों को 2026 तक सुविधा मिल जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सुंदरनगर में 500 एलपीएच आरओ प्लांट स्थापित कर शुद्ध पेयजलापूर्ति शुरू की गई है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Posts