Crime

आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फायरिंग और चोरी कांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी का सामान बरामद किया गया है।

 

आदित्यपुर थाना पुलिस ने फायरिंग कांड में सालडीह बस्ती निवासी आकाश सिंह सरदार को धर दबोचा। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, गोली का प्लेट और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार 14-15 अगस्त की रात सालडीह बस्ती में शंभू महतो पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई।

 

वहीं इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-6 स्थित शांति सीमेंट कंपनी से 12 अगस्त को हुए चोरी मामले में पुलिस ने बादल गोप, अनंतो प्रधान, राजू दास और विकास सिंह को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर करीब पाँच क्विंटल 16 एमएम लोहे का सरिया बरामद किया गया।

 

छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

Related Posts