भारत को अपना सर्वर बनाना चाहिए: सरयू राय 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक का उद्बोधन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि भारत को अपना सर्वर बनाना चाहिए ताकि देश का डाटा सुरक्षित रह सके और हम विदेशी तकनीक पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि जैसे चीन ने अपना सर्वर विकसित किया है, वैसे ही भारत भी उससे बेहतर सर्वर बना सकता है। इससे देशवासियों की सूचनाएं देश के भीतर ही सुरक्षित रहेंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय डाटा चोरी करने वाले गिरोहों से बचाव संभव होगा।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में सरयू राय ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस कदम से भारतीय उत्पाद अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसका समाधान स्वदेशी उत्पादों और ब्रांड्स को बढ़ावा देना है। यदि हम अपने ब्रांड तैयार कर उन्हें बड़े पैमाने पर बाजार में उतारेंगे, तो अमेरिकी टैरिफ जैसी चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाएंगे।
विधायक ने कहा कि देश के बड़े शहरों के मॉल्स में विदेशी ब्रांड्स की भरमार है और युवा वर्ग उनमें रुचि दिखाता है। उन्होंने जोर दिया कि भारतीय युवाओं को स्वदेशी ब्रांड्स अपनाने और उनकी मार्केटिंग पर ध्यान देना चाहिए, ताकि भारत का बाजार विदेशी कंपनियों पर निर्भर न रहे।
अपने संबोधन में सरयू राय ने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापार बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत का व्यापार अमेरिका और यूरोपीय देशों पर अधिक केंद्रित है, जबकि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से व्यापार बेहद कम है। उन्होंने ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते और वियतनाम जैसे देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने की अपील की।