बिरसानगर से युवक का अपहरण, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 11 में उस समय सनसनी फैल गई जब गणेश मंदिर के पास से कृष्णा महतो नामक युवक का अपहरण कर लिया गया। रोड नंबर 4 निवासी कृष्णा महतो के अपहरण की लिखित शिकायत उनके बड़े भाई प्रकाश महतो ने थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि कृष्णा की जान लेने की नीयत से ही उसका अपहरण किया गया है।
प्रकाश महतो ने पुलिस को बताया कि उनके भाई की गाड़ी आरोपियों के घर के पास से ही बरामद हुई है, जिससे शक और गहरा गया है। इस मामले में पुलिस ने जोन नंबर 11 के राजेश महतो और जोन नंबर 9 शिव मिलन होटल के पास रहने वाले मुकेश मुर्मू को नामजद आरोपी बनाया है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों आरोपी फरार हैं।
बताया जाता है कि यह घटना 12 अगस्त को हुई थी। शुरुआती दौर में परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन अब तक युवक का सुराग न मिलने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के चाचा बताए जा रहे हैं, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है। बिरसानगर पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है।