दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में नेमरा पहुंचे बाबा रामदेव, देशभर के दिग्गज नेता शामिल

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची।झारखंड के लोकप्रिय आदिवासी नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम का आयोजन 16 अगस्त 2025 को रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ। कार्यक्रम में उनके सम्मान में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना थी और आयोजन के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं। गुरुजी की स्मृति में यह संस्कार भोज, झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से ऐतिहासिक बन गया।
इस श्राद्ध कर्म में देश-विदेश के बड़े नेता, मंत्री, जानी-मानी हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। सबसे विशेष आकर्षण रहे योग गुरु बाबा रामदेव, जो नेमरा गांव में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। उनके साथ पतंजलि से जुड़े कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।
आयोजन के लिए गांव में पांच विशाल पंडाल बनाए गए थे, जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था थी। स्थानीय व्यंजन के साथ कुल 12 तरह के खानपान प्रबंधित किए गए, जिससे उपस्थित सभी लोगों को पारंपरिक झारखंडी स्वाद का अनुभव मिला। सुरक्षा के लिए पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी रखी गई थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस बल की भारी तैनाती की गई और प्रशासन ने यातायात व व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए थे।
श्राद्ध कर्म में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और राज्य के कई बड़े मंत्री तथा विधायक उपस्थित रहे। राज्य और देश के विभिन्न कोनों से आए नेताओं ने गुरुजी के सामाजिक कार्यों को याद किया और उनके प्रति श्रद्धा जताई।
गांव को विशेष रूप से सजाया गया था तथा आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की व्यापक जानकारी दी गई थी। इस अवसर पर शिबू सोरेन के जीवन, संघर्ष, और आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान पर चर्चा हुई। आयोजन को श्रद्धा और सम्मान के माहौल में संपन्न किया गया, जहां हर वर्ग के नागरिक बड़ी संख्या में गुरुजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।