Regional

मंत्री रामदास सोरेन को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने दी श्रद्धांजलि* 

 

चक्रधरपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शनिवार को मंत्री का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची लाया गया, जहां विधानसभा परिसर में दोनों नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने मंत्री के परिजनों, विशेषकर उनके पुत्र से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन उनके पुराने साथी थे और दोनों अक्सर कोल्हान क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करते थे। श्री सोरेन का आकस्मिक निधन पार्टी और राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।

 

विधायक जगत माझी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र और अन्य अवसरों पर रामदास सोरेन का मार्गदर्शन मिलता रहा। वह एक आंदोलनकारी नेता थे और राज्य के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। उन्होंने कहा कि श्री सोरेन को एक जननेता और विकास पुरुष के रूप में सदैव याद किया जाएगा।

 

मंत्री के निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है और राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Related Posts