चक्रधरपुर में 24 अगस्त को होगा आदिवासियों का महाजुटान

चक्रधरपुर: आदिवासी समन्वय समिति चक्रधरपुर द्वारा 24 अगस्त को पोड़ाहाट स्टेडियम में भव्य अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। रविवार को मानकी-मुण्डा सभागार में आयोजित समिति की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
ज्ञात हो कि 9 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब यह आयोजन 24 अगस्त को और भी व्यापक रूप में किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इस दिन मंचीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें आदिवासी समुदायों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। साथ ही सामाजिक अगुवाओं, जन प्रतिनिधियों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
समिति ने यह भी तय किया कि आगामी मंगलवार को अगली बैठक आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियाँ सदस्यों को सौंपी जाएंगी।
बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सामड, सचिव मथुरा गागराई, कोषाध्यक्ष अनिल उराँव, सलाहकार सोमनाथ कोया, ताराकांत सिजुई, मंगलसिंह सरदार, कश्मीर कांडेयांग, भुनेश्वर मुंडरी, सहित विजयसिंह जोंको, तीरथ जामुदा, श्यामसिंह मुण्डा, पंकज बाँकिरा, रबिन्द्र गिलुवा, मधु डांगिल, सुशीला सामड, सत्यजीत हेम्ब्रम और दीपक बोदरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने सभी आदिवासी समाज के लोगों से इस आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।