खेल दिवस पर 11 वरिष्ठ खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित, सिंहभूम खेल प्रेमी समिति ने की आयोजन की तैयारी

चाईबासा: आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से जिले के 11 वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चाईबासा स्थित रविंद्र भवन में आयोजित होगा।
इस संबंध में समिति की एक बैठक रविवार को रविंद्र भवन पार्क में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डी.के. बनर्जी ने की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
आयोजन संचालन समिति में मतलूब आलम, सूर्यकांत बोस, एम. बिहारी और सुरसेन टोपनो को शामिल किया गया है। वहीं, मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी रमेश दास, शीतल बागे और सुनीता पुरती को सौंपी गई है।
बैठक में समिति के सचिव काबू दत्ता के अलावा दिवाकर गोप, सुशील कुमार महाराणा, जनक किशोर गोप, सुरसेन टोपनो, एम. बिहारी, सूर्यकांत बोस, रमेश दास और मतलूब आलम सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।