Regional

बोड़ाम में किसानों को मिला कृषि उपकरणों का संबल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को बोड़ाम प्रखंड कार्यालय परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। भूमि संरक्षण कार्यालय जमशेदपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर एवं कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

समारोह में तीन महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को बड़े ट्रैक्टर पैकेज (10 लाख रुपये) का 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 40 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई पंपसेट दिए गए, जिससे खेती-किसानी में उन्हें सीधी मदद मिलेगी।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रियाज अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ समेत कई जनप्रतिनिधि, महिला समितियों की सदस्याएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि उपकरण मिलने पर लाभुकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।

Related Posts