कमीशन बकाया पर पीडीएस दुकानदारों का अल्टीमेटम, 1 सितंबर से बंद होंगी दुकानें

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, झारखंड ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि कमीशन बकाया का भुगतान नहीं होने पर जिले की 1432 पीडीएस दुकानें 1 सितंबर से बंद रहेंगी और राशन का उठाव व वितरण पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
संघ के जिला अध्यक्ष नागेश जायसवाल, वरीय सचिव सत्यनारायण रजक, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण मीदक, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता विजय तथा संगठन सचिव विभीष साव सहित बड़ी संख्या में दुकानदार उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कई माह से दुकानदारों और महिला समूह समितियों का कमीशन लंबित है, जिससे परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग ने अब तक भुगतान नहीं किया है।
एसोसिएशन ने कमीशन भुगतान, ई-पॉस मशीन की मरम्मत व बदलाव, मानदेय वृद्धि और वितरण-आवंटन में सुधार जैसी मांगें रखी हैं। संघ ने साफ कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो दुकानदार मजबूरी में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और आपूर्ति विभाग की होगी।