दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल-कॉलेज खाली कराए गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तुरंत स्कूल परिसर खाली करा दिया गया। अब ताजा जानकारी के अनुसार दो और स्कूलों और एक कॉलेज को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:24 बजे कंट्रोल रूम को बम धमकी की सूचना मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि अब तक किसी भी जगह से विस्फोटक बरामद होने की खबर नहीं है।
स्कूलों और कॉलेज प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बच्चों को छुट्टी देकर घर भेज दिया है। माता-पिता को भी सूचना दी गई ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने बच्चों को घर ले जा सकें। पुलिस ने स्कूल और कॉलेज परिसर को घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। कई मामलों में यह धमकियां महज “हॉक्स कॉल” (झूठी सूचना) साबित हुई हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर बार इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती रही हैं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस साइबर सेल इस धमकी भरे ईमेल और कॉल की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं। लगातार मिल रही ऐसी धमकियों से अभिभावक और बच्चे डरे हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और तलाशी अभियान पूरा होने तक किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।