Regional

हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत, परिवार को मिला तात्कालिक मुआवजा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
हजारीबाग। चलकुशा थाना क्षेत्र के मनैया पंचायत अंतर्गत ग्राम बनगांवा जंगल में हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान बनगांवा निवासी सरयू साव के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सरयू साव सुबह फूटका (लकड़ी) लेने जंगल गए थे। इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और उन्हें कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से शीघ्र ही चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया लखिया देवी और केदार यादव ने परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड बनगांवा जंगल में डेरा डाले हुए है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों संटू कुमार और सिकंदर कुमार ने लोगों से फिलहाल जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

घटनास्थल पर पहुंचे चलकुशा थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Posts