लातेहार बालिका विद्यालय हॉस्टल में भीषण आग, 200 छात्राएं बाल-बाल बचीं

न्यूज़ लहर संवाददाता
लातेहार : सोमवार की सुबह जिले के बरियातू प्रखंड स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि हॉस्टल के हॉल नंबर-5 में रखे सभी बेड और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि विद्यालय की करीब 200 छात्राएं और सभी शिक्षक-कर्मचारी सुरक्षित बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय की सभी छात्राएं सुबह पीटी के लिए हॉस्टल से बाहर मैदान में गई थीं। उसी दौरान हॉस्टल से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते हॉल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत होती है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। डीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना में किसी छात्रा या कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है, केवल बेड और कमरे में रखा सामान ही क्षतिग्रस्त हुआ है।
बरियातू बालिका आवासीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्राएं पढ़ाई करती हैं और सभी छात्राएं हॉस्टल में ही रहती हैं। समय रहते सभी छात्राओं के बाहर रहने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।