Regional

एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे।

सी. पी. राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने जुलाई 2024 में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी। तमिलनाडु के मूल निवासी चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर लंबा और विविधतापूर्ण रहा है। उन्होंने महज 16 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया था।

बाद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राधाकृष्णन ने सक्रिय राजनीति में अपनी पहचान बनाई। उन्हें 1998 और 1999 में कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुना गया। इसके अलावा 2003 से 2006 तक वे भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पूर्व राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल के पद पर रहे। उन्होंने 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक इस पद की जिम्मेदारी निभाई। उनके कार्यकाल के दौरान मार्च 2024 से जुलाई/अगस्त 2024 तक तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें सौंपा गया था।

एनडीए के इस फैसले के साथ अब उपराष्ट्रपति चुनाव में मुकाबले को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है।

Related Posts