Crime

पलामू पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के सामने युवक की हुई थी हत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू : जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां प्रेमिका के सामने ही प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका चीखती रही, लेकिन हत्यारों ने बिना रुके युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। और हत्या के बाद युवक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस के द्वारा इस मामले में प्रेमिका के दादा, माता-पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोगियाही में पुलिस ने बीते शनिवार को रेलवे ट्रैक से एक शव बरामद किया था। इस मृत युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुआ के रहने वाले अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह के रूप में की गई थी। जिसके बाद अमरेंद्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने गहन जांच करते हुए अब पुरे हत्याकांड का खुलासा किया है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया है कि अमरेंद्र सिंह अपने प्रेमिका से मिलने के लिए सुआ गांव गया हुआ था। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस को रेलवे ट्रैक से शव मिला। पुलिस ने बताया कि शव को देखकर दुर्घटना जैसा नहीं लग रहा और फिर जांच शुरू हुई।

मिली जानकारी के अनुसार अमरेंद्र और लड़की के बीच पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी, इसके बाद भी वह अमरेंद्र के साथ बातचीत कर रही थी। इस प्रेम संबंध का परिजन विरोध कर रहे थे। उअर जब दोनों ने नहीं माना तो प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या कर दी।

Related Posts