पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सारंडा/पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सभी अंचल अधिकारी, तथा चाईबासा एवं चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता (विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता) सहित नगर परिषद प्रशासक, जिले के कारखाना और खान संचालक भी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम कारखाना क्षेत्र और खनन क्षेत्र में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से इस दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी ली और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों और नगर प्रशासकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के खतियान के अनुसार जल स्रोतों जैसे तालाब, नदी आदि की सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराएं।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि वर्तमान में कितने जल स्रोत विद्यमान हैं और कितने अतिक्रमित हो चुके हैं, इसकी अलग-अलग सूची बनाई जाए।
इसके अलावा, जिले के आयरन ओर खनन क्षेत्रों में मौजूद जल स्रोतों की स्थिति और उनके शुद्धिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया।
बैठक का उद्देश्य जिले में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, जल स्रोतों का संरक्षण करना और खनन व औद्योगिक गतिविधियों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना रहा।