एग्रिको दुर्गा पूजा समिति का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न, चमचमाती एल्यूमिनियम शीट से बनेगा भव्य पंडाल, माँ दुर्गा की प्रतिमा भी होगी खास, लगेगा भव्य मेला

जमशेदपुर। एग्रिको दुर्गा पूजा समिति द्वारा आगामी दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मंगलवार को एग्रिको क्लब हाउस मैदान में भव्य पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए भूमि पूजन का विधिवत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। पिछले दिनों सम्पन्न हुए समिति की आमसभा में तय किया गया है कि इस वर्ष पंडाल का बजट 12 लाख 50 हजार रुपये और प्रतिमा का बजट 1 लाख 80 हजार रुपये रखा गया है। विशेष बात यह है कि पंडाल का निर्माण पहली बार चमचमाती एल्यूमिनियम शीट से किया जाएगा, जिसके लिए पश्चिम बंगाल के कोंटाई से प्रतिष्ठित कारीगरों की टीम बुलाई गई है। वहीं प्रतिमा का निर्माण बेल्दा, पश्चिम बंगाल के दक्ष कारीगरों द्वारा किया जाएगा। पंडाल और प्रतिमा की भव्यता इस बार शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी। समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष मेला का आकार और भी बड़ा व आकर्षक होगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष वाई. पी. सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह बबलू, सहायक कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय समेत रमेश पांडेय, सौरव सेन, बप्पा, अभिषेक डे, राजन, कमलेश सिंह, अमित उपाध्याय, लालू, शिबू बनर्जी, जयराज रजक, सतीश मुखी, राहुल सिंह, रतन बोस, छोटन चौबे, अरुण, कालिका सिंह, कार्तिक लकड़ा, बाला दुबे, राजू पटेल, सोहन लाल, पप्पी, रविन्द्र ठाकुर, पप्पू सिंह, राजन कैब्रतो, संतोष झा, जे. बेहरा, संतोष, बिपुल सिंह, प्रसनजीत बनर्जी, अजय, आशुतोष सिंह, गौतम प्रसाद, अक्षय सिंह, राहुल मुखी, आकाश तिवारी, सुजय, रवि भौमिक, मनोज, प्रसनजीत सेठ, ब्रिज किशोर, संजय कुमार, अंजन विश्वास, सुनील आहूजा, अनिमेष सिंह, अमन सिंह, देव प्रकाश, शैंकी, रवि, अभिषेक मिश्रा, ललित जंघेल, ईश्वर प्रसाद, अजीत झा, नरेश राव, राणा सिंह, राजन पटेल, चितरंजन तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, राकेश सिंह मास्टर, सोमनाथ देव, नवीन, संतु, रमेश अग्रवाल, लखविंद्र सिंह, जयशंकर सिंह, पी. एस. राजू, निरंजन माझी, जे. पी. सिंह, चंदर, प्रमोद कुमार, शिवा राजू, लड्डी, संजय, गोपाल सिंह, ओ. पी. शर्मा समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे।