Crime

आजादनगर पुलिस ने छिनतई कांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 12 पर मंगलवार सुबह हुई छिनतई की घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया बैग, नकद राशि और कई दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। साथ ही अपराध में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

 

मामले का खुलासा करते हुए पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी भागने की जल्दबाजी में अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। बाइक को जब्त कर छानबीन की गई तो उसका मालिक कपाली गौस नगर निवासी मोहम्मद आसिफ अंसारी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 2200 रुपये नकद मिले। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और साथी कलामुद्दीन उर्फ कलाम उर्फ सैफ का नाम बताया।

 

इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कलामुद्दीन को रोड नंबर 15 ओल्ड पुलिया से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह उड़ीसा भागने की कोशिश में था। उसके पास से लूटा गया बैग, यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक के एटीएम कार्ड, ट्रेनिंग जॉब आईडी, पैन कार्ड और 500 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि कलामुद्दीन के खिलाफ पूर्व में भी साकची थाना में मामला दर्ज है।

 

घटना के पीड़ित मोहम्मद अनस, जो जवाहर नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें 10,200 रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उनके बयान पर आजादनगर थाना में मामला दर्ज कर छापामारी अभियान चलाया गया।

 

पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर के साथ आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, एएसआई मोहम्मद जफर अंसारी, दीपक कुमार रौशन, श्रीकांत कुमार, साबिर हुसैन, मनीष कुमार राय, सिपाही राम किशोर, सत्येन्द्र यादव और गृह रक्षक चालक प्रभु कुमार शामिल थे। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Posts